Header Ads

Cloudflare Firewall से WordPress website Secure कैसे करें ?

 

Cloudflare Firewall से WordPress website Secure कैसे करें ?



आज मैं आपको Cloudflare Firewall सेटिंग के इस्तेमाल से वर्डप्रेस वेबसाइट को सिक्योर करना सिखाएंगे।




यदि आप cloudflare firewall का इस्तेमाल करते है तो यह लॉगिन पेज के लिए एक यूनिक ip address सेट कर सकते है। मतलब जब कोई unknown यूजर (हैकर) आपके वर्डप्रेस में लॉगिन करना चाहेगा तो Cloudflare सिक्योरिटी उसे ब्लॉक कर देगा और वह आपके वर्डप्रेस लॉगिन पेज को एक्सेस नही कर सकेगा।


WordPress Login पेज Secure करना क्यों जरूरी है

जब आप WordPress पर new website बनाते है तो automatic आपके लॉगिन पेज के लिए डिफॉल्ट url बन जाता है जैसे example.com/wp-admin जो सिक्योरिटी के हिसाब से बिलकुल सही नही होता है जिसे हैकर आसानी से हैक कर सकते है।


हालंकि वर्डप्रेस साईट की login page को सिक्योर करने के कई सारे तरीके है जिसमें से एक है WordPress login URL को change करना, आप प्लगइन की मदद से भी यह काम कर सकते है लेकिन आज इस आर्टिकल में Login Page को सिक्योर करने के लिए मैं आपको Cloudflare Firewall के जरिए WordPress Login Page को Secure करना बताऊंगा। यह सबसे अच्छा और बेस्ट सिक्योरिटी होता है किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए तो चलिए शुरू करते है...


Cloudflare Firewall से WordPress website Secure कैसे करें

क्लाउडफ्लेयर फायरवॉल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Cloudflare सर्विस को Sign up करना होगा। इस सर्विस को आप login with Google account से डायरेक्ट signup कर सकते है। उसके बाद आपको क्लाउडफ्लेर सर्विस में अपना वेबसाइट डोमेन add करना होगा।


1. Add website
अब Add site पर click कीजिए
यहाँ अपने site का Url Address लिखिए
अब Being Scan पर Click कीजिए।
अब निचे scan होने के बाद Continue पर click कीजिए।



2. Add DNS Records

आपको यहा dns रिकॉर्ड add करने की जरुरत नहीं क्लाउड फलेर अपने आप आपके dns को स्कैन कर लेता है,आपको बस continue पे क्लीक करना है। फिर भी अगर आप मैनुअली अपना dns पता करना चाहते है तो यह आपके होस्टिंग CPannel में मिल जायेगा।


3. अब Free प्लान सेलेक्ट करे और continue पर क्लिक करे।



4. Update Nameservers

अब आपको स्क्रीन पर 2 nameserver देखने को मिलेगी आप इसे कॉपी करके अपने डोमेन सेटिंग (GoDaddy accounts) में जाकर नेमसर्वर अपडेट करे। और क्लाउडफ्लेय में आकर continue पर क्लिक करे।



5. Firewall टैब पर क्लिक करे

अब आपका वेबसाइट Cloudflare के साथ कनेक्ट हो चुका है। अब आपको ऊपर टॉप बार में Firewall टैब पर क्लिक करना है।


6. Create a firewall rule

फिर आप firewall rules पर क्लिक करके create a firewall rule पर क्लिक करे।


उसके बाद आप Field के जगह URL path, Operator के बॉक्स में, और value के बॉक्स में /wp-admin/ और Action में Block सेलेक्ट करके Save पर क्लिक करे।


अब जब कोई भी आपकी लॉग इन पेज को Access करने की कोशिश करेगा तो उसे इस तरह का पेज दिखाई देगा।


लेकिन जब आप भी अपने वर्डप्रेस एडमिन में लॉगिन करेंगे तो यह एरर दिखाई देगा इसलिए आप क्लॉज में लॉगिन करके Firewall >> Tool पर क्लिक करें और अपनी IP address को Allow करें।


और फिर अपनी अपनी WordPress Login Page को रिफ्रेश करे फिर यह लॉगिन हो जायेगी।


Credit  :::  https://wphindiguide.blogspot.com


No comments

Powered by Blogger.